Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को घेरा, कहा- राम मंदिर पर सवाल पूछने का कमलनाथ को कोई अधिकार नहीं

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राम मंदिर पर कमलनाथ के बयानों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को राम मंदिर पर सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने हाल ही में कहा, "क्या राम मंदिर बीजेपी का है?" ये मंदिर देश के नागरिकों का है।”

कमलनाथ ने ये भी कहा कि बाबरी स्थल पर ताले खोलने का श्रेय कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूछा कि जब अशोक गहलोत ईमानदार हैं तो डरे हुए क्यों हैं?

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "अगर अशोक गहलोत ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो डरने की क्या ज़रूरत है? कानून व्यवस्था राज कर रही है, एजेंसियां ​​स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। बेईमान लोगों को चिंतित होना चाहिए, अगर कोई ईमानदार है तो उसे चिंतित होने की ज़रूरत क्यों है ?"  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन काम नहीं करेगा क्योंकि राहुल गांधी की लॉन्चिंग सात बार फेल हो चुकी है।