Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा एलान, कहा- एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हारेगी और बीजेपी जीतेगी

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हारेगी और बीजेपी जीतेगी। तोमर ने मुरैना जिले में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया और चुनाव से पहले उचित कार्य प्रणालियों के महत्व पर जोर दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए तोमर ने कहा, "समय आते-आते इंडिया गठबंधन पूरा टूट जाएगा। पहले भी हमारी उपलब्धियां रही हैं और मध्य प्रदेश की जनता इसकी गवाह है। परंपरा के मुताबिक, घोषणा पत्र जल्द ही आएगा और उसका भी पूरा क्रियान्वयन किया जाएगा।”

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।