Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

आसपास के इलाकों में फैल रही है नैनीताल के जंगल की आग

उत्तराखंड के नैनीताल के जंगलों में भड़की आग जिले के आस-पास के इलाकों में फैलने लगी। पहाड़ी राज्य का कुमाऊं क्षेत्र और काठगोदाम और नैनीताल से सटा तालिया बीट जंगल की आग की लपेट में आ गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिससे 33.34 हेक्टेयर वन भूमि खराब हो गई।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सेना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आग को देखते हुए नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल एक नवंबर से अब तक राज्य में जंगल में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और राज्य को 14 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।