Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुख्तार अंसारी की मौत की जांच हो: फखरुल हसन

Mukhtar Ansari's death: समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता फखरुल हसन ने शुक्रवार को कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए। फखरुल हसन ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने जांच की मांग की है और जब जेल से किसी को संदिग्ध हालत में अस्पताल ले जाया जाएगा तो सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार भी लंबे समय से आरोप लगा रहा है। 

उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए और जेल में बंद किसी व्यक्ति की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद  मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जेल में मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।