Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

2013 में बने विधायक अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव

डॉ. मोहन यादव संगठन में लगातार काम करते रहे. इसका उन्हें इनाम भी मिला. 2011 में भाजपा ने उन्हें मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल का अध्यक्ष बनाकर, कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया. इसके दो साल बाद उन्हें पहली बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया. उज्जैन साउथ से बंपर जीत दर्ज कर उन्होंने खुद को साबित किया और पार्टी और जनता के लिए लगातार काम करते रहे. 2018 में मोहन यादव को दूसरी बार विधानसभा चुनाव में मौका दिया गया और उन्होंने दूसरी बार जीत हासिल की.

डॉ. मोहन यादव को 2020 में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. यहां उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्रालय संभाला था. डॉ. यादव को सीएम बनाने के पीछे उज्जैन संभाग पर उनकी पकड़ और यहां कराया गया उनका कामकाज रहा. दरअसल मोहन यादव उज्जैन संभाग के बड़े नेता माने जाते हैं. वह लगातार यहां सक्रिय रहे. यहां कराए गए विकास कार्यों को लेकर उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.