Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मोहन भागवत ने कहा, देश ने अच्छी गति पकड़ ली है सही दिशा में आगे बढ़ रहा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत ने अच्छी गति हासिल कर ली है और देश के पास मौजूद विशाल नॉलेज बेस और अनुसंधान क्षमता के कारण जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

वो नागपुर में एक धर्मार्थ ट्रस्ट सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सीआईआईआईएमएस) में नेक्स्ट जेनरेशन सेक्वेंसिंग सुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सा शोधकर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आक्रमण से पहले भारत विज्ञान और अन्य विधाओं में बहुत आगे था, जिसके बाद गुलामी और दूसरे कई कारकों से देश थोड़ा पीछे चला गया।

उन्होंने कहा, नए पहलुओं पर ज्ञान संचय करने और उसे दुनिया के साथ साझा करने की क्षमता रखने वाले भारत ने पिछले 20 सालों में बहुत अच्छी प्रगति की है।