Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मोहम्मद रजाक हत्याकांड: राजौरी पुलिस का बड़ा एक्शन, 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मोहम्मद रजाक हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस ने 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ये जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान इस बात के सूबत मिले हैं कि इस घटना को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादियों में से एक विदेशी आंतकी है। जिसका कोड नाम 'अबू हमजा' है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमजा की तस्वीरें भी जारी की है और उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है

थानामंडी क्षेत्र के कुंडा टॉप गांव में सोमवार को 40 साल के मोहम्मद रजाक की हत्या कर दी गई थी। रजाक समाज कल्याण विभाग में काम करते थे जबकि उनके भाई मोहम्मद ताहिर चौधरी प्रादेशिक सेना में सैनिक हैं। 

उन्होंने कहा कि राजौरी-पुंछ रेंज के जिलों में तैनात सुरक्षा बलों के साथ पुलिस इस समूह को खत्म करने की कोशिश कर रही है। जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने हत्याकांड के बाद मंगलवार को राजौरी जिले में सुरक्षा हालातों को लेकर समीक्षा की।