Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Bihar: हथियारों के बल पर बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और कैश लेकर भाग गए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया। छह से सात हथियारबंद हमलावरों ने रिलायंस ज्वैलर्स पर धावा बोला। लूट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट भी की। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

एएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा, "अपराधियों ने उस समय का फायदा उठाया जब दुकान को बंद करने के लिए शटर गिराया जा रहा था। मौका पाकर बदमाश हथियार लहराते हुए जबरन दुकान में घुस गए और डकैती की घटना को अंजाम दिया। तेजी से भागने से पहले बंदूक की नोक पर लूट के साथ साथ उन्होंने कर्मचारियों पर शारीरिक हमला भी किया गया।"

लूट की ये वारदात ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।