Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजौरी: 300 फीट गहरी खाई में गिरी मिनी बस, तीन यात्रियों की मौत, 15 घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। ये दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे कैंची मोड़ पर हुई जब कोटरंका से राजौरी जा रही मिनी बस के चालक ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया।

मिनी बस के खाई में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें 18 लोगों को घटनास्थल से सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से जुड़े अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक महमूद एच. बजार ने कहा कि 18 घायलों में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी घायलों का इलाज जारी है।

अधिकारियों ने मृतकों की पहचान 34 साल के अब्दुल रशीद, 40 साल के मोहम्मद शब्बीर और 32 साल के मोहम्मद आजम के रूप में की है। उन्होंने बताया कि चार साल की बच्ची समेत 15 घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।