Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार में 24000 लीटर दूध सप्लाई हो गई कम,सिक्किम में बादल फटने से कैसे पड़ा असर

सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसमें सेना के भी 7 जवान शामिल हैं. 100 लोग लापता है. 11 सौ से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रभावित इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. सिक्किम में आई इस भीषण आपदा में बिहार के भी सात मजदूर लापता हैं. इसके साथ ही बिहार का दूध उद्योग भी सिक्किम त्रासदी के बाद प्रभावित हुआ है. बिहार के कोसी क्षेत्र से पूर्वोतर राज्य को भेज जाने वाले दूध सप्लाई पर भी इसका असर हुआ है. बादल फटने के बाद सिक्किम का दूसरे राज्यों से सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है.