Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शिलॉंग में माइग्रेंट मजदूर की हत्या, महीने भर में दूसरा हमला

Meghalaya: मेघालय के शिलॉंग में 52 साल के माइग्रेंट वर्कर पर हमला कर जान ले ली गई। वारदात शिलॉंग के माओरो इलाके की है। यहां प्राइवेट कंस्ट्रक्शन साइट पर बुधवार को दिन में कुछ लोगों ने तीन मजदूरों पर हमला कर दिया। मरने वाले की पहचान अर्जुन राय के रुप में हुई जिसे नॉर्थ ईस्टर्न इंदिया गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेस में दाखिल कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का कहना है कि जो भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पंद्रह दिन के अंदर माइग्रेंट लोगों पर ये दूसरा हमला है। 27 मार्च को इचामती में दो मजदूरों की लाश मिली थी। उससे कुछ घंटे पहले ही खासी स्टूडेंट्स यूनियन ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पुलिस के मुताबिक उस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे।