Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की अस्पताल से छुट्टी, फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने के बाद कराया था भर्ती

Agartala: कर्नाटक की क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को अस्पातल से छुट्टी मिल गई है। मयंक की तबीयत फ्लाइट के दौरान कुछ संदिग्ध पीन से बिगड़ गई थी। मयंक अग्रवाल के मैनेजर ने फ्लाइट मैनेजमेंट पर बदइंतजामी का आरोप लगाया और इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मयंक बेंगलुरू चले गए।

मंगलवार को क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने अपनी सीट पर रखी थैली से पानी समझकर पिया लिया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें फ्लाइट से उतार लिया गया लेकिन टीम के बाकी साथी उसी फ्लाइट से वाया दिल्ली सूरत चले गए। भारत के लिए 21 टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके मयंक अग्रवाल अब रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

कप्तान मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में कर्नाटक ने सोमवार को त्रिपुरा को 29 रनों से हरा दिया था। माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल की गैर मौजूदगी में निकिन जोस कर्नाटक की कप्तानी करेंगे। निकिन अभी कर्नाटक की टीम के उप कप्तान हैं।