Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल पर यह आग लगी है. लेकिन यह लगातार फैलती जा रही है. अभी भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है. अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है. आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बता दें, फिलहाल इस भवन में 4 राज्यमंत्रियों के दफ्तर हैं. सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारियों के दफ्तर भी यहां से काम करते हैं. पहले इस फ्लोर पर सीएम ऑफिस भी हुआ करता था. फिलहाल सीएम का दफ्तर इस बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग में है.