Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में बड़ा बस हादसा, दो लोगों की मौत, एक घायल

आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के बस टर्मिनस पर सोमवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस के प्लेटफॉर्म से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। 

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुई जब बस, पंडित नेहरू बस टर्मिनस के प्लेटफॉर्म संख्या 12 से टकरा गई, जहां यात्रियों की ज्यादा भीड़ थी। क्षेत्रीय प्रबंधक एम. येसु दनम नेकहा, ‘‘वाहन को पीछे करने के बजाए चालक आगे बढ़ गया और बस प्लेटफॉर्म से जा टकराई।’’ 

विजयवाड़ा बस स्टेशन दोनों तेलुगू राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क केंद्र है और विजयवाड़ा-गुंटूर बस सेवा प्रमुख सेवाओं में से एक है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया।