Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

JABALPUR में रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन यादव

Madhya Pradesh: मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि "मुझे गर्व है कि सरकार हमेशा से भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनके समाधि स्थल का जो विकास किया है मैंने एक समय चबूतरा देखा था आज जब बढते हुए देखता हूं हमारे मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार वहां पर पहुंचे। मैं वहां पर उपस्थित था, मैं उनका ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं।"

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "इस अवसर पर मैं जबलपुर आया हूं और उनका कार्यक्रम है। मोदी सरकार ने हमारी दैनिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। अंग्रेजों से लड़ाई में महारानी अवंती बाई का बलिदान अतुलनीय है। मैं उनके लिए यहां हूं।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री प्रह्लाद पटेल गुरुवार को रानी अवंती बाई लोधी के शहादत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जबलपुर जिले के चरगवां गांव पहुंचे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री प्रह्लाद पटेल ने रानी अवंती बाई लोधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंग्रेजों से लड़ाई में महारानी अवंतीबाई के बलिदान की सराहना की।