Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दुमका से सीता सोरेन का बड़ा दावा, कहा- झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा

Ranchi: जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन, जिन्हें अब दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी बदलने के बाद पहली बार रांची पहुंचीं। हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मीडियाकर्मियों से सोरेन ने कहा कि वे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की आभारी हैं और उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।

अपने बहनोई और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दुमका निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा, "कोई भी चुनाव लड़े, हमारी जीत निश्चित है।" उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर राज्य में कमल खिलेगा।