Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इस राज्य में 30 साल बाद हटा शराब से बैन, सरकार को अचानक क्यों लेना पड़ा ये फैसला

उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर ने सूबे में शराब पर जारी बैन को खत्म कर दिया है. करीब 30 साल से राज्य में शराब बेचने और पीने की मनाही थी लेकिन अब मणिपुर में शराब की बिक्री और खपत अवैध नहीं होगी. ग्रेटर इंफाल, जिला मुख्यालयों, पर्यटन से जुड़ी जगहों पर शराब अब से बेची और पी जा सकती है. साथ ही वैसे होटल जो रजिस्टर्ड हैं और जहां कम से कम 20 से ज्यादा ठहरने के कमरे हैं, वहां भी सरकार का ये फैसला लागू होगा.

साल 1991 में मणिपुर में शराबबंदी लागू की गई थी. राज्य के राज्यपाल ने अब 1991 के उस आदेश को वापस ले लिया है. इस विषय की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा है कि सरकार के हालिया फैसले से राज्य को सालाना कम से कम 600 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वे सभी राज्य जहां शराब बेचने या पीने पर बैन है, वहां शराब के मद से आने वाले राजस्व का भारी नुकसान होता है. बिहार उसका एक उदाहरण है. हालांकि वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के फैसले को समाज के हित में बताते हैं.