Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Landslide: रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन, रेस्क्यू अभियान जारी

रुद्रप्रयाग जिले के गौरकुंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिस कारण चट्टान टूटने से 13 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

रुद्रप्रयाग से आज भारी बारिश से बड़ा हादसा हो गया, जहां भूस्खलन के मलबे में  13 लोगों के दबे होने की सूचना है. देर रात से हो रही भारी बारिश आफत बनकर बरसी है, जिससे चट्टान टूट गई और इसमें तीन स्थानीय, सात नेपाल और तीन अन्य राज्य के लोगों के दबे होने की आशंका है। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंच गई है और एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है.

गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों की लापता हो गये है, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रात को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही थी. इसके बाद सुबह फिर से रेस्क्यू चलाया जा रहा है, लेकिन बारिश अभी भी चुनौती बनी हुई है।  

बता दें कि में राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.