Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'लेडी सिंघम' का दांव पड़ गया उल्‍टा; जिस बदमाश को करने गई थी गिरफ्तार, उसी ने कर दी धुनाई

केरल के कोट्टायम जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई उस अपराधी ने की, जिसे वह 2013 के एक मामले में गिरफ्तार करने गई थीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देश पर एरुमेली सब-इंस्पेक्टर शांति के बाबू और एक पुलिस टीम अदालत के वारंट पर आरोपी के घर गई थी। यहां आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाने से इनकार दिया। आरोपी के द्वारा साथ चलने से इनकार करने पर पुलिस अधिकारियों ने उसे बलपूर्वक ले जाने की कोशिश की। इस पर वह टीम पर चिल्लाने लगा।  टीवी चैनलों पर चलाए गए वीडियो में वह महिला सब-इंस्पेक्टर के बाल पकड़ते और पीठ पर मारते हुए देखा गया है। हालांकि, अधिकारी उसे पकड़ने और पुलिस स्टेशन ले जाने में कामयाब रहे।