Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मणिपुर में नहीं सुधर रहे हालात, अब 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद

पिछले कुछ महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. राज्य में दो समुदाय के बीच हो रही हिंसा ने बड़ी रूप अख्तियार कर लिया है. इस दैरान कई लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग बेघर हो गए हैं. सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने जिरीबाम जिले में एक 32 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पुलिसकर्मी लोइतम अरुणता सिंह के घर पर धावा बोलकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

एएक बार फिर के मणिपुर में हिंसा भड़क गई. हालात को काबू करने के लिए 5 दिन के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है वहीं चुराचांदपुर जिले में दो महीने के लिए आईपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू किया है.जिला मजिस्ट्रेट धारुन कुमार एस. ने एक आदेश जारी कर कहा कि दो समूहों के बीच हो रहे टकराव की वजह से अभी भी शांति भंग होने की आशंका, हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं.