Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gujarat: कच्छ के कपड़ा शिल्प अजरख को मिला जीआई टैग

गुजरात के सबसे प्रसिद्ध कपड़ा शिल्पों में से एक अजरख को हाल ही में ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानि जीआई टैग दिया गया है। अजरख आज देशभर में अपनी एक अलग पहचान रखता हैं। अजरख का उत्पादन मुख्य रूप से तीन जगह गुजरात में कच्छ, राजस्थान में बाड़मेर और पाकिस्तान में सिंध में होता है।

खास बात ये है कि अजरख प्रिंट में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग नेचुरल होते हैं। सब्जी, मिट्टी और चुने के पेस्ट से बनाया जाता है जिससे इसकी छपाई होती है और इसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगती है। इस शिल्प से जुड़े कारोबारियों का मानना ​​है कि जीआई टैग मिलने से अब नकली अजरख उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगेगी और उन्हें अपने उत्पादों के लिए बेहतर कीमत मिलेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि जीआई टैग पाना काफी मुश्किल था, क्योंकि उन्हें ये नहीं पता था कि जीआई टैग कैसे मिलता है। वे बताते हैं कि उन्हें जीआई टैग हासिल करने में लगभग 10 साल लग गए। कच्छ में करीब 200 कारखाने हैं और अजरख कपड़ा शिल्प से जुड़े लगभग 1500 से 2000 कारीगर हैं।