Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जानिए कौन है मिजोरम की सबसे युवा महिला विधायक, रह चुकी हैं मशहूर टीवी एंकर

Mizoram Election: मिजोरम विधानसभा चुनाव जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की हैं. वहीं एमएनएफ को केवल 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. इस चुनाव में पहली बार तीन महिलाओं ने जीत दर्ज की हैं. बेरिल वन्नेइहसांगी ने आइजोल साउथ-3 से जीत दर्ज की है. मिजोरम में पहली बार बेरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम की सबसे कम उम्र की महिला विधायक बनी है. 

बेरिल वन्नेइहसांगी 32 साल की है. बेरिल ने आइजोल साउथ-3 से जीत दर्ज की है. बेरिल जोरम पीपल्स मूवमेंट की उम्मीदवार थी. बेरिल को कुल 9370 वोट मिले. जबकि एमएनएफ (MNF) के उम्मीदवार एफ. लालराममाविया को 7956 वोट मिले. इस तरह से बेरिल ने 1414 वोटों से जीत हासिल की. 

कौन हैं बेरिल वन्नेइहसांगी
बेरिल वन्नेइहसांगी ने शिलॉन्ग के नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम वानरोचुआंगा है. वो एक मशहूर टीवी एंकर रही है. चुनाव आयोग में हलफनामे के मुताबिक उनका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले उन्होंने आइजोल नगर निगम में पार्षद का चुनाव जीता था. बेरिल कौन हैं बेरिल वन्नेइहसांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. इस्टाग्राम पर उनके 251k फॉलोअर्स हैं.