Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

श्रीनगर में 35 साल बाद खुला प्राचीन विचारनाग मंदिर, कश्मीरी पंडितों ने मनाया 'नवरेह मोहत्सव'

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने 35 साल बाद खुले प्राचीन विचारनाग मंदिर में मंगलवार को कश्मीरी नववर्ष का पहला दिन 'नवरेह मोहत्सव' मनाया। श्रद्धालु फूलों से सजी थालियां लेकर आरती करते नजर आए।

श्रीनगर के एक कश्मीरी पंडित ने कहा कि ये नवरात्रि का पहला दिन है। कश्मीरी पंडितों की तिथियों के मुताबिक, नया साल आज से शुरू होता है। ये यहां (मंदिर में) मनाया जाता था। यह यहां 35 साल बाद फिर से मनाया जा रहा है।

कश्मीरी पंडित इस त्योहार को देवी शारिका को समर्पित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ये कश्मीरी हिंदू कैलेंडर के चैत्र (मार्च-अप्रैल) महीने के शुक्ल पक्ष के पहले दिन होता है।

इस पूजा-अर्चना में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी प्राचीन विचारनाग मंदिर में 'नवरेह मोहत्सव' में शामिल हुए।