Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कावेरी जल मुद्दे पर दिल्ली में राज्य के सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार यानी की आज दिल्ली में कर्नाटक के सभी सांसदों और कुछ केंद्रीय मंत्रियों के साथ ताज होटल में नाश्ते पर बैठक की। जिस दौरान बैठक में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के . शिवकुमार और राज्य के सांसद सदानंद गौड़ा, तेजस्वी सूर्या, एरन्ना कडाडी, सुमालता अंबरीश, जी. एस. बसवराजू, राजा अंबरेश नाइक, जी. सी. चंद्रशेखर, रमेश जिगाजिनागी, जग्गेश, डॉ एल.  हनुमंतैया, मंगला अंगदी, मुनिस्वामी, एच. के. पाटिल और महादेवप्पा ने हिस्सा लिया।  इस बैठक में कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, नारायणस्वामी, राजीव चंद्रशेखर भी बैठक में मौजूद रहे।

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने सोमवार को कर्नाटक से अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के लिए कहा है। इस वजह से ये बैठक जरूरी हो गई थी।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उम्मीद है कि सीएम सिद्धारमैया इस हफ्ते के आखिर में कावेरी नदी से पानी छोड़े जाने के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकते हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले वे सुप्रीम कोर्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली लीगल टीम से मुलाकात कर सकते हैं।