Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कांग्रेस को वोट देने का मतलब, कहा- अपना वोट कूड़ेदान में फेंकना जैसा

मध्य प्रदेश: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस को वोट देना वोट को कूड़ेदान में फेंकने जैसा है। विजयवर्गीय के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे मतदाताओं का अपमान बताया। कैलाश विजयवर्गीय 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर की सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश, मध्य प्रदेश और इंदौर को भारतीय जनता पार्टी की जरूरत है। देश, प्रदेश और शहर में बीजेपी की सरकारें हैं। कांग्रेस को वोट देने का क्या मतलब है? उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, कांग्रेस को वोट देने का मतलब इसे वोट को घर में रखे कूड़ेदान में फेंकना जैसा है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी को वोट देने का कोई मतलब नहीं है जो न तो विकास करना जानती है, न ही मूल्यों और संस्कृति के बारे में चिंतित है।