Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए के पी नंजुंदी

कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य के. पी. नंजुंदी बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बेंगलुरू में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल होने से कुछ दिन पहले के. पी. नंजुंदी ने अचानक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात भी की थी। उन्होंने मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने के. पी. नंजुंदी का पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि के. पी. नंजुंदी न केवल विश्वकर्मा समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि हमेशा सभी पिछड़े वर्गों के हितों के लिए खड़े रहे हैं।