Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नौकरी घोटाला: ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री, टीएमसी नेताओं के आवास पर मारा छापा

कोलकात्ता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निकायों में भर्ती में अनियमितता मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को सुबह पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ शुक्रवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले के लेक टाउन इलाके में बोस के दो आवासों पर छापे मारे। 

अधिकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने तापस रॉय के ‘बीबी गांगुली स्ट्रीट’ आवास और चक्रवर्ती के बिराती आवास पर भी छापे मारे। अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘हम नगर निकायों में भर्तियों को लेकर टीएमसी के तीन नेताओं के आवासों पर तलाश अभियान चला रहे हैं..।'' इस दौरान स्थानीय थानों के पुलिसकर्मी संबंधित जगहों पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। 

सूत्र ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को शुरुआत में बोस के आवास में प्रवेश के लिए प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और लगभग 40 मिनट बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमित दी गई। अधिकारी ने कहा, ''हमारे पास तलाशी वारंट था और उसे दिखाने के बावजूद हमें शुरु में प्रवेश नहीं करने दिया।'' इस बार केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान हेलमेट, स्वचालित बंदूक जैसे अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण लिए हुए थे।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि बीते सप्ताह संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए इस तरह की तैयारी की गई। ईडी के तीन अधिकारियों पर पांच जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के समर्थकों ने कथित तौर पर हमला कर दिया था और उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया था। 

अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उनके आवास पर छापा मारने की कोशिश कर रहे थे। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में नगर निकाय भर्ती में हुई अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए कई पार्टी नेताओं के घरों पर समन्वित तलाशी की निंदा की।