Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

झारखंड: उमंग सिंघार ने की कांग्रेस के नाराज विधायकों से बात

झारखंड में जैसे तैसे भले ही सरकार बच गई हो लेकिन सियासी संकट अभी टला नहीं है. चंपई सोरेन की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद झारखंड के कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. खबर है कि मंत्री पद न मिलने की वजह से कांग्रेस के 12 विधायक नाराज हैं, जिससे एक बार फिर से सूबे की चंपई सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इन 12 में से आठ विधायक पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. जिसके बाद आलाकमान ने एमपी विधायक दल के नेता उमंग सिंघार को नाराज विधायकों से बातचीत करने और उन्हें समझाने की जिम्मेदारी सौंपी है. जो विधानसभा चुनाव के समय प्रभारी सचिव थे. आदिवासी समाज से आने वाले उमंग सिंघार ने इन विधायकों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी.