Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पेट्रोल संकट की आशंकाओं को खारिज किया, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि उनके यहां पर्याप्त ईंधन जमा है और ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने श्रीनगर में कहा कि घबराहट में खरीदारी करने से आर्टिफिशियल संकट पैदा हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने के बाद जमा वाली जगह से ईंधन को खुदरा दुकानों तक पहुंचाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। नए कानून में हिट-एंड-रन के मामले में कड़ी सजा के विरोध में कई राज्यों में ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल की है। 

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत ऐसे ड्राइवर जो लापरवाही से गाड़ी चला कर गंभीर सड़क दुर्घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस या प्रशासन को बताए बिना भाग जाते हैं। उन्हें अब नए कानून के मुताबिक 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये जुर्माना देना होगा।