Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू कश्मीर डीजीपी ने कहा, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी, वे लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे

जम्मू कश्मीर के डीजीपी आर. आर. स्वैन ने सोमवार को श्रीनगर में कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को नुकसान हो सकता है, लेकिन वे लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सेना नुकसान को कम करने की कोशिश कर रही हैं।

आर. आर. स्वैन गुरुपर्व के मौके पर श्रीनगर के चाटीपादशाई गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे थे। आर. आर. स्वैन ने कहा कि हर बर्फबारी के साथ कुछ इलाकों में घुसपैठ बढ़ जाती है और कुछ जगहों पर कम हो जाती है।

पिछले हफ्ते राजौरी में एक ऑपरेशन में दो कैप्टन समेत पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इसी ऑपरेशन में सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था।