Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'अमृत स्टेशन' योजना के तहत नए लुक में दिखेगा जयपुर रेलवे स्टेशन

उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान में मौजूदा जयपुर रेलवे स्टेशन में फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं ला रहा है, यह रेलवे स्टेशन के साथ सब-सेंट्रल बिजनेस हब भी होगा। परियोजना में हरित भवन सुविधाएं, एनर्जी एफिसियेंसी, नवीकरणीय ऊर्जा, वेस्ट प्रॉसेसिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पर्यावरण के अनुकूल दूसरे उपाय शामिल हैं।

स्टेशन 41.19 एकड़ इलाके में होगा। इसे 716 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया जा रहा है, 'अमृत स्टेशन' पहल में नए बन रहे स्टेशन को प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो सैलानियों को यादगार और अनोखा अनुभव देगा।

चीफ इंजीनियर शीला पवार ने बताया कि "यह जो बिल्डिंग है वो जी प्लस टू फ्लोर्स की है, जिसमें एक ग्राउंड लेवल है, एक मैगजीन लेवल है और सेकेंड फ्लोर भी है। तो ये जो बिल्डिंग है ये पूरी तरह से एफोबीज के थ्रू और कॉन्कोर के थ्रू जो हमारा फ्रंट बिल्डिंग है, उससे कनेक्ट होगा। फ्रंट बिल्डिंग पूरी तरह से नई और भव्य बिल्डिंग बनाई जा रही है। इनका मेन जो आर्किटेक्ट है, जो फीचर्स हैं वो पूरी तरह से जयपुर की जो मेन बारादरी है, झरोखे हैं, जाली है, टोडी है, उससे प्रेरित है। तो उसी तरह का ही लुक और थीम आएगा, जो कि काफी अच्छा होगा देखने के लिए। एक माइल स्टोन रहेगा ये हर दृष्टि से।"

इसके साथ ही कहा कि "हम लोग यहां पे 2660 टू व्हीलर्स की 350 फोर व्हीलर्स की और डेढ़ सौ ऑटो व्हीलर्स की सुविधा दे रहे हैं। तो 40 साल के होरीजन के लिए हमने इसको डिजाइन किया है। इसके अंदर अभी के फुट फॉल, जो एक लाख सत्रह हजार है, वहां ये फुट फॉल डेढ़ लाख के हिसाब से डिजाइन किया गया है। 30 लिफ्ट है इसके अंदर 18 एस्केलेटर हैं, 16 स्टेरकेसेज हैं और आगे भी और पीछे भी। चूंकि हम सरफेस पर पार्किंग और वेहिकल्स का नेसटिनेस नहीं चाहते हैं। तो हम लोगों ने दोनों तरफ पार्किंग की सुविधा दी है।"