Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जैन संत गुप्ति सागर बोले, राम मंदिर हमारे भारत के लिए बहुत ही गौरव का विषय

 जैन संत गुप्ति सागर ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दुनिया भर के हिंदुओं को आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि ये सभी के लिए गर्व का पल है।

उन्होंने कहा, "भारत का स्वर्णिम अवसर है। 22 जनवरी 2024 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भारत की अस्मिता का एक बहुच बड़ा प्रश्न चिन्ह बन रहा था, आज समाधान निकल आया है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसके लिए पूरे देश-दुनिया के सभी हिंदुओं को आमंत्रण दिया है। सब लोग यहां पहुंचे और अपनी अस्मिता को कायम करने के लिए मर्यादा पुरुष श्री राम के मंदिर की स्थापना जो होने जा रही है, सब संलिप्त हों, ये हमारे भारत के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।"

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।