Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

943 करोड़ की लागत से बना है जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज यानी बुधवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की श्री मंदिर परिक्रमा यानी जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इस कॉरिडोर को 943 करोड़ की लागत से बनाया गया है. उद्घाटन के बाद इस कॉरिडोर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से श्रद्धालु आएंगे. ओडिशा सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. 

  1. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पुरी जगन्नाथ मंदिर के संरक्षक और पुरी गजपति दिव्यसिंह देव इस समारोह में अहम भूमिका अदा करेंगे.
  2. ओडिशा सरकार ने उद्घाटन समारोह के लिए चारों शंकराचार्यों सहित भारत और नेपाल के 1000 मंदिर के प्रमुखों को इनवाइट किया है. मंदिर प्रशासन ने नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेजा है.
  3. इस प्रोजेक्ट में मंदिर से लगे बाहरी दीवार (मेघनाद पचेरी) के चारों ओर 75 मीटर चौड़ा गलियारा, ग्रीन बफर जोन, पैदल चलने वालों के लिए परिक्रमा, 6000 भक्तों के लिए रिसेप्शन सेंटर, कल्चरल सेंटर केंद्र, लाइब्रेरी, जगन्नाथ बल्लव तीर्थ सेंटर, मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल हैं.
  4. मंदिर के चारों ओर दो किलोमीटर में श्रीमंदिर परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है. यहां से श्रद्धालु मंदिर का सीधे दर्शन कर सकेंगे. 943 करोड़ रुपए में बनाए गए इस प्रोजेक्ट का मकसद 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना है.