Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जे. पी. नड्डा ने गहलोत पर साधा निशान, कहा- राजस्थान में गहलोत-सचिन में सियासी जंग छिड़ी रही

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को राजस्थान के जोधपुर में पीपाड़ सिटी में रैली को संबोधित किया। जे. पी नड्डा ने कहा कि गहलोत जी ने राजस्थान पर कभी राज ही नहीं किया। यहां तो बस सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी जंग ही छिड़ी रही। 

जे. पी. नड्डा ने कहा "गहलोत ने आपकी चिंता कभी की? अभी लाल डायरी देखो, गहलोत ने बोला कि ये बीजेपी की साजिश है तो मैंने बोला वाह रे वाह, पहले बीएसपी से कांग्रेस में तुम लाओ, मंत्री तुम बनाओ, विधानसभा में तुम्हारे मंत्री की हैसियत से खड़ा होकर वो लाल डायरी दिखाकर बोलता है कि ये भ्रष्टाचार की डायरी है।" 

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।