Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रांची: जेएमएम और सहयोगी दलों के विधायक एयरपोर्ट पहुंचे, हैदराबाद के लिए जल्द होंगे रवाना

Jharkhand: सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और सहयोगी दलों के विधायक शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें यहां से हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी है। इससे पहले जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे और सीएम चंपई सोरेन के विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए समय पर वापस आ जाएंगे। इस कदम के बारे में पूछे जाने पर जेएमएम विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि ये 'लोकतंत्र के लुटेरों' से विधायकों को बचाने के लिए किया जा रहा है।

राज्यपाल ने सीएम चंपई को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का वक्त दिया है।