Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जे. पी. नड्डा ने जयपुर में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस वादे करके भूलने वाली, पीएम मोदी ने 'रिपोर्ट कार्ड' की राजनीति शुरू की

जयपुर: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 'रिपोर्ट कार्ड' की राजनीति शुरू की है। उन्होंने उस संस्कृति को बदल दिया है जो कांग्रेस शासन में होता था कि आकर्षक वादे करो और भूल जाओ।

जयपुर की एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक शासन किया। लेकिन उनका शासन ऐसा था कि वादे करो और भूल जाओ। और फिर नए लुभावने वादों के साथ अगले चुनाव में जनता का सामने खड़े हो जाओ।"

बीजेपी ने राजस्थान के लिए घोषणा पत्र पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्टी जल्द ही राज्य में लोगों से सुझाव लेने का अभियान चलाने वाली है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने राजस्थान में चुनावी सभा की।

उन्होंने कहा, "बीजेपी जब घोषणापत्र लाती है तो ये सिर्फ एक राजनैतिक दस्तावेज नहीं होता, बल्कि ये भविष्य के लिए हमारा लक्ष्य होता है।" इस मौके पर राजस्थान के बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री और घोषणा पत्र समिति के संयोजक अरुण मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।