Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ऐसा लगता है कि देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंंद केजरीवाल ने कहा कि भाषण नहीं, शिक्षा देने से गरीबी दूर होगी. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे खिलाफ CBI, ED जैसी एजेंसियों को छोड़ रखा है, इससे तो लगता है कि देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं. केजरीवालदिल्ली के द्वारिका के पालम इलाके में एक स्कूल की आधारशिला रखने पहुंचे थे.

कार्यक्रम मेंअरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले इस इलाके में कूड़ा पड़ा रहता था, लेकिन अब यहां कूड़ा नहीं होगा बल्कि बच्चों और राष्ट्र का निर्माण होगा, यहां पर एक 3 मंजिला भव्य स्कूल बनेगा, जिसमें 9 लैब होंगी, अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर की लैब अलग-अलग होगी. दिल्ली के बड़े-बड़े और प्राइवेट महंगे स्कूलों में लिफ्ट नहीं है लेकिन इस सरकारी स्कूल में 3 लिफ्ट होगी, पूरी दिल्ली का सबसे शानदार सरकारी स्कूल पालम में बनेगा. स्कूल के शिलान्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं ऐसा पहले कभी नहीं होता था, लोगों को पहले उम्मीद ही नहीं थी कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को भविष्य मिलेगा. आज एक उम्मीद के साथ लोग यहां इकट्ठे हुए हैं, अब गरीबों के बच्चों के सारे सपने पूरे होंगे, इतने बड़े स्तर में स्कूल बन रहे हैं.