Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार में आसान नहीं क्लर्क, लेखपाल बनना, 12000 पद के लिए आए 25 लाख आवेदन

बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से 12वीं पास (BSSC Inter Level Exam 2023) के लिए बंपर वैकेंसी निकली थी. अब इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार कमर कस लें और तैयारी में कोई कमा ना रखें. बिहार में इंटर पास के लिए आई इस वैकेंसी में 12000 पदों पर भर्तियां होनी हैं, लेकिन इसके लिए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ऐसे में एक सीट पर 200 से ज्यादा दावेदार हैं.

बिहार में 12वीं पास के लिए निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 9 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. हालांकि, टेंटेटिव डेट्स के अनुसार परीक्षा का आयोजन जनवरी में हो सकता है.