Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ जारी, JMM ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारी सुरक्षा घेरे के बीच, ईडी के अधिकारियों ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में उनके आवास पर 15 दिन से भी कम समय में दूसरी बार पूछताछ की। वहीं हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

48 वर्षीय सोरेन, जो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, उनसे ईडी ने पहले 20 जनवरी को मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।

सत्तारूढ़ जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक सीएम के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोरेन के आवास पर एकजुट हुए। सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम समर्थकों को रांची के पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ दूसरे स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया।