Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इंटरनेट बैन-कर्फ्यू-आत्महत्या…मराठा आरक्षण पर सुलगा महाराष्ट्र, आज होगा फैसला?

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठन आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां मनोज जरांगे पाटिल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के तमाम हिस्सों में आक्रामक आंदोलन चल रहा है. पिछले डेढ़ महीने में 14 लोग सुसाइड कर चुके हैं. लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. नेताओं के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है और आगजनी की गई है, जिसके बाद 49 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति कायम रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमें अभी तक ढील नहीं दी गई है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि इसका समाधान निकाला जा सके. कहा जा रहा है कि आज फैसले का दिन है.