Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आत्मनिर्भरता के लिए डिफेंस इकोसिस्टम बना रहा भारत, 21वें दीक्षांत समारोह पर बोले राजनाथ सिंह

Assam: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार देश की रणनैतिक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए घरेलू रक्षा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का आधार मजबूूत कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कोशिश कर रहा है।

रक्षा मंत्रालय के उठाए गए अलग- अलग कदमों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार हथियारों का आयात कम हुआ जबकि निर्यात बढ़ा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पांच सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां जारी कीं, जिसके तहत 509 रक्षा उपकरणों की पहचान की गई है जिनका निर्माण अब स्वदेशी रूप से किया जाएगा।
 
दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 1,355 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा दिए गए। उनमें से 110 को पीएचडी, 785 को स्नातकोत्तर, 432 को स्नातक, पांच को पीजी डिप्लोमा और 23 को दूरस्थ और मुक्त शिक्षण माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा दिए गए।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में तेजपुर विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने छात्रों से व्यावहारिक ज्ञान के साथ चरित्र विकास की अहम भूमिका पर ध्यान देने पर भी जोर दिया। तेजपुर विश्वविद्यालय में अहोम जनरल लाचित बोरफुकन के नाम पर रक्षा अध्ययन केंद्र शुरू करने को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय प्राधिकरण को इस पर एक प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया।