Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तूतुकुडी में बढ़ती गर्मी के साथ मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में इजाफा

तमिलनाडु के तूतुकुडी में गर्मी बढ़ने के साथ ही मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। इस बार मिट्टी के बर्तनों की भी मांग ज्यादा है। इसकी वजह ये है कि राजनैतिक पार्टियां और लोग जनता को गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें मुफ्त में छाछ और पीने का पानी देने के लिए 'थन्नीर पंथाल' आउटलेट खोल रहे हैं।

तूतुकुडी के वीओसी बाजार में तापमान बढ़ने की वजह से मिट्टी के बर्तनों के व्यापार में भी तेजी दिख रही है। मौसम विभाग ने नॉर्थ इनर इंटीरियर तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में लू की चेतावनी दी है और तीन मई तक येलो अलर्ट जारी किया है।