Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुंछ में SIA ने 2 भगोड़ों के खिलाफ नार्को टेररिज्म से जुड़े मामले में की कार्रवाई

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने नार्को टेररिज्म से जुड़े एक मामले में मोस्ट वॉन्टेड 
दो भगोड़ों के घरों के बाहर नोटिस चिपकाए हैं। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) की टीम ने नियंत्रण रेखा के पास खारी करमारा के मोहम्मद लियाकत और दराबग्याल दिगवार तेरवान के मोहम्मद अरशद के घरों पर पहुंचकर नोटिस चिपकाया। जिसमें उन्हें एक महीने के अंदर पुंछ के कोर्ट में पेश होने को कहा गया। 

लियाकत और अरशद पिछले साल भारतीय दंड संहिता, भारतीय शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में आरोपित है।

नोटिस में कहा गया है कि आरोपित व्यक्तियों को नोटिस जारी होने के 30 दिन के अंदर कोर्ट के सामने पेश होना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83के तहत कार्यवाही की जाएगी।