Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जन्मदिन पर युवक ने पेश की अनोखी मिसाल, दिव्यांग की ट्राई साइकिल को चलती फिरती दुकान बना आत्मनिर्भर बनाया

Madhya Pradesh: अपने जन्मदिन में बड़ी बड़ी पार्टिया कर लाखों रुपए खर्च करने वालो के लिए ये खबर एक मिसाल है। उज्जैन के एक व्यवसायी ने रोजाना 10-20 रुपए दानपात्र में डालकर अपने जन्मदिन पर 4500 रुपए एकत्रित कर एक 70 प्रतिशत दिव्यांग के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया है।

नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले गौरव मालपानी की बहादुरगंज में दुकान है। उन्होंने अपनी दुकान में दानपात्र लगा रखा है। मालपानी रोज नियम से दुकान पहुंचते ही दानपात्र में कभी 10 या 20 रुपए डालते है। 25 दिसम्बर को अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने दानपात्र खोला तो उसमे 4500 रुपए निकले। मालपानी ने तुरंत दिव्यांग की मदद का सोचा और दिव्यांग की ट्राईसाईकिल पर कुछ बकेट लगाकर उसमे स्टेशनरी का सामान रखवा दिया। ताकि दिव्यांग मेहनत कर अपना जीवन यापन कर सके। 

गौरव मालपानी ने बताया कि चुनाव के दौरान जब हम घर घर वोट डालने की अपील करने गए थे इस दौरान आंबेडकर नगर में रहने वाले दिव्यांग प्रवीण इंदोरकर से मुलाकात हुई थी उन्होंने बताया था कि कोई भी काम नहीं है। इसलिए हमने सोचा था कि जन्मदिन पर उनके लिए कोई छोटी चलती फिरती दुकान खुलवा देते है। इसलिए सबसे पहले उनकी ट्राई साइकिल को अपडेट करवाकर उनके सामान रखने की जगह बनवा दी और सोमवार को एक उनकी गाडी में सभी सामान रखकर परिवार वालो के साथ मिलकर उन्हें सामान भेट कर दिया ताकि वो अपना बिजनेस कर कुछ काम कर सके।