Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मोहन कैबिनेट में किसानों-गरीबों के लिए गए अहम फैसले, मेडिकल कॉलेज के लिए भी 1200 करोड़

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें उज्जैन में देश के पहले डीप टेक रिसर्च डिस्कवरी कैंपस की स्थापना के लिए 237 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, "आईआईटी इंदौर की ओर से देश का पहला डीप टेक रिसर्च डिस्कवरी कैंपस उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 237 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।" कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों को उपकरणों की जरूरत है और कैबिनेट ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में मेडिकल कॉलेजों के लिए 1,200 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

कैबिनेट ने 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' को भी मंजूरी दी। विजयवर्गीय ने कहा, आयुष्मान योजना कार्ड रखने वाले मरीजों को मुफ्त में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया जाएगा।