Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अगर आप नोएडा से हैं तो ये खबर है आपके लिए बेहद जरूरी, नहीं तो फंस सकते हैं मुश्किल में

यदि आप ग्रेटर नोएडा से हैं तो ये खबर आपके लिए जाना बेहद जरूरी है। नहीं तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।  यानी की सफर के दौरान आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़े इससे पहले आप ये जान लिजिए की कुछ दिनों के लिए ग्रेटर नोएडा का यातायात बंद रहने वाला है।

दरअसल बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में 22 से 24 सिंतबर  तक मोटोजीपी  बाइक रेस आयोजन का आगाज होने वला है। जिसके चलतें याता यात बाधित होने वाला है। जो कि यमुन एक्सप्रेसवे को तय सयम तक  रोक लगा लगाया जाएगा। जिस दौरान एक्सप्रेसवे  पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। बता दें कि 21 सितंबर की सुबह  6 बजे से लेकर 25 सिंतबर की रात  करीब 12 बजे तक ग्रेनो और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को प्रतिबधिंत रखा जाएगा।  उस दौरान ये वाहन एनएच 9,24, 19 से गुजरते हुए जाएंगे।

साथ ही आपको बता दें कि आगरा, मथुरा, लखनऊ और दिल्ली से आने जाने वालों के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोक रहेगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 22 से 24 सितंबर तक देश में पहली बार मोटोजीपी भारत का आयोजन कर नया इतिहास रचने जा रहा है। 19 सितंबर को सभी टाप इंटरनेशनल बाइक राइडर्स नोएडा और ग्रेटर नोएडा आ जाएंगे।