Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कोई अगर पार्टी की सदस्यता लेना चाहता है तो मैं उसका स्वागत करूंगा: सम्राट चौधरी

Patna: बिहार बीजेपी प्रमुख सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार राज्य में बीजेपी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी को कोई समस्या नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह और जे. पी. नड्डा ने साफ रूप से कहा है कि हम कोशिश करेंगे और बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कौन साथ आता है और कौन नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गुट इंडिया को हराना है।

प्रेस वार्ता के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा "आदरणीय अमित शाह जी और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा जी ने साफ तौर पर कहा है कि हम चालीसों सीट जीतने का प्रयास करेंगे और 40 सीटें जीतेंगे 2024 के चुनाव में। कौन आता है कौन नहीं आता इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडि गठबंधन के लोगों को 2024 के चुनाव में हराना ही भाजपा का लक्ष्य है। कोई अगर भाजपा की सदस्यता लेगा तो क्यों दिक्कत है। कोई अगर भाजपा की सदस्यता लेना चाहता है मैं भाजपा का अध्यक्ष हूं मैं उसका स्वागत करूंगा।"