Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

निमंत्रण मिला तो जरूर शामिल होऊंगा, राम मंदिर के उद्घाटन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वो जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे। सोरेन ने कहा कि उन्हें अब तक कार्यक्रम के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। सोरेन ने राज्य में सरकार के चार साल पूरे होने पर मीडिया से कहा कि अब तक राम मंदिर के उद्घाटन के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन अगर निमंत्रण मिलता है तो समारोह में शामिल होंगे।

सोरेन ने कहा कि वो एक धार्मिक व्यक्ति हैं। मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर जाते हैं।ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने कहा कि कोई भी हकीकत को दबा कर नहीं रख सकता। ईडी के प्रकरण को तो पूरा देश देख रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम आदिवासी हैं लेकिन मूर्ख नहीं, हम जानते हैं कि विपक्ष से कैसे निपटना है। सोरेन हाल ही में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समन पर छठी बार भी नहीं पहुंचे थे।