Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चंडीगढ़ के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा, मेयर चुने जाने पर बोले मनोज सोनकर

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में मंगलवार को बीजेपी की जीत हुई। बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हरा दिया, जिन्हें कांग्रेस का भी समर्थन हासिल था। मनोज सोनकर ने कहा कि जो भी काम होगा, बड़ा या छोटा, मैं अपने शहर चंडीगढ़ के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।  

सोनकर को 16 जबकि कुमार को 12 वोट मिले। आठ वोट अवैध घोषित किए गए। नतीजे घोषित होते ही विपक्षी गुट 'इंडिया' के सहयोगी दल एएपी और कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। एएपी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर धोखे से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। नवनिर्वाचित मेयर अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव कराएंगे।