Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केसीआर की मौत पर पांच लाख और कविता की मौत पर 20 लाख रुपये दूंगा- अरविंद धर्मपुरी

निजामाबाद: तेलंगाना में आगामी चुनाव को लेकर राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है, इसी बीच बीजेपी नेता और निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मपुरी के एक बयान ने मंगलवार को विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे बेटे के. टी रामा राव की मौत हो जाती है तो पार्टी उनके परिवार को आर्थिक मदद देगी।

उन्होंने ये भी कहा कि "अगर कविता की मौत होगी तो मैं 20 लाख रुपये दूंगा"। बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने जनसभा के दौरान कहा कि "केसीआर ने घोषणा पत्र जारी कर कहा है कि वे बीमा के तहत मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की राशि देंगे। 

उन्होंने कहा कि मृतक किसान के परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे लेकिन ये राशि 56 साल से ज्यादा उम्र वाले किसानों के परिवारों को नहीं मिलेगी। वहीं फसल के लिए कोई बीमा नहीं है। 
  
अरविंद ने कहा कि  "हमारा निज़ामाबाद बीजेपी का घोषणापत्र है कि अगर केसीआर मर गए तो पांच लाख रुपये देंगे। अगर केटीआर मर जाते हैं तो मैंने पहले कहा था पांच लाख रुपये। अब मैं कहता हूं, हम इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये करेंगे। अगर युवा लोग मरते हैं (केटीआर और कविता) तो हम अधिक राशि देंगे। अगर कविता मर गई तो मैं 20 लाख रुपये दूंगा"। 

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान है और मतों कि गिनती 3 दिसंबर को होगी।